बक्सर. इ-शिक्षाकोष में मध्याह्न भोजन की प्रविष्टि नहीं करने वाले विद्यालयों का भुगतान नहीं किया जायेगा. इसको लेकर निर्देश निदेशक मध्याह्न भोजन योजना विनायक मिश्र ने पत्र जारी कर दिया है. पत्र के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना को निर्देश दिया गया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि इ-शिक्षाकोष में माह अप्रैल एवं मई 2025 की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया है कि विभिन्न कारणों से कई जिलों के कतिपय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बाधित प्रदर्शित हो रही है अर्थात कतिपय जिलों के कुछ विद्यालयों का आंकड़ा इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर शून्य प्रदर्शित हो रहा है. इससे परिलक्षित होता है कि उस दिन कुछ विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बाधित था. इसके बावजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा लाभान्वितों की संख्या मध्याह्न भोजन पंजी में दर्ज कर दी जाती है और संबंधित प्रखंड साधन सेवी द्वारा विद्यालय से प्राप्त प्रपत्र क के आधार पर एमआइएस में प्रविष्ट किये गये आंकड़ों के आधार पर वेंडरों को भुगतान भी कर दिया जा रहा है. माह अप्रैल एवं मई 2025 के मध्याह्न भोजन बाधित विद्यालयों की सूची भी पत्र के साथ संलग्न कर जिले के डीपीओ मध्याह्न भोजन को उपलब्ध कराया जा रहा है. जो पत्र के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही निदेशक एमडीएम पटना ने निर्देश जारी किया है कि विषयांकित मामले में माह अप्रैल एवं मई 2025 का आप अपने स्तर से समीक्षा कर जिस दिन विद्यालय में मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं हुआ है, उस दिन का विद्यालयों के परिवर्तन मूल्य का माह अप्रैल, मई एवं आगामी माह 2025 से वेंडर का भुगतान नहीं करेंगे. बंद विद्यालयों की सूची इ-शिक्षाकोष में आपके जिले के लॉगिन आइडी पर उपलब्ध है. इस संबंध में डीपीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि किन्ही विद्यालयों में यदि किसी दिन किसी कारणवश बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया गया है, लेकिन उस दिन का यदि भुगतान वेंडर को माह के अंतिम दिन में किया गया, तो तो वेंडर से उक्त राशि की वसूली की जायेगी. इसको लेकर जांच करने का निर्देश सूची के साथ जारी किया गया है. विभाग से तिथिवार विद्यालयों की सूची दी गयी है, जिसकी जांच की जायेगी. जांच के बाद यदि गलत भुगतान हुआ होगा, तो वेंडर से वसूली की जायेगी. ज्ञात हो कि बक्सर जिले में अप्रैल माह में कुल 43 एवं मई माह में कुल 60 ऐसे विद्यालयों की तिथिवार संख्या जिले को उपलब्ध कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें