सिलाफारी घटना के बाद शहर में गहराया जलसंकट, 55 हजार आबादी प्रभावित
By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2025 9:50 PM
गुमला. गुमला के सिलाफारी गांव में पाइप बिछा रहे कर्मचारियों पर हुए हमला के बाद गुमला शहर में जलसंकट गहरा गया है. शहरी क्षेत्र की 55 हजार आबादी पानी नहीं मिलने से प्रभावित है. नगर परिषद गुमला के संवेदक कुमार संदीप ने बताया कि सिलाफारी में करीब 110 मीटर की दूरी तक पाइप बिछाने का काम किया जा रहा था. इस काम में आरकेडी कंपनी व मेसर्स कुमार संदीप के 14 से 15 कर्मचारी लगे हुए थे. काम तेजी से चल रहा था. ताकि पाइप को बिछा कर रविवार की सुबह से शहरी क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जा सके. परंतु पाइप बिछाने से रोकने के लिए गांव के कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया. इसके बाद सभी कर्मचारी काम छोड़ कर भाग गये. उन्होंने कहा कि पाइप बिछाने का काम बंद हो गया है. इसलिए अब जब तक वहां पाइप नहीं बिछाया जाता है, तब तक शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई करना मुश्किल है. उन्होंने गुमला प्रशासन से मांग की है कि सिलाफारी में जब तक पाइप नहीं बिछ जाता है, तब तक वहां पुलिस सुरक्षा दी जाये. बिना सुरक्षा के कर्मचारी काम करना नहीं चाह रहे हैं. अगर काम पूरा करना है, तो अब आरकेडी कंपनी ही पूरे मामले को संभाल सकता है. क्योंकि सड़क बनाने के लिए आरकेडी कंपनी ने ही पाइप को खोला था. अब खोले पाइप को बिछाने की जिम्मेवारी आरकेडी कंपनी की होगी.
रणक्षेत्र जैसा बन गया था माहौल
जैसे ही कुछ लोगों ने पाइप बिछा रहे कर्मचारियों पर हमला किया. कुछ देर के लिए सिलाफारी गांव की मुख्य सड़क के समीप रणक्षेत्र जैसा माहौल बन गया था. कर्मचारी जान बचा कर इधर उधर भागने लगे. संजू गोप पर हमला अचानक से हुआ. इस कारण उसके पेट व हाथ में चोट लगी है. परंतु वह सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि हमला के बाद बारिश हो गयी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हमले करने के बाद मुख्य हमलावर गांव से भाग गया. कुछ लोगों ने बताया कि जिसने हमला किया है. वह नशे में था. इस कारण वह बलुवा लेकर कर्मचारियों पर कूद पड़ा और बलुवा चलाने लगा. जिससे एक कर्मचारी को चोट लगी है.
पाइप को जमीन में गड्ढा खोद कर डालने की मांग
सिलाफारी गांव की मुख्य सड़क पर जहां पाइप बिछाया जा रहा है, वहां पास कुछ लोगों के घर है. उन लोगों की मांग है कि पाइप को जमीन में गड्ढा खोद कर डाला जाये, जिससे लोगों को परेशानी न हो. यह मांग लंबे समय से ग्रामीण कर रहे हैं. परंतु आरकेडी कंपनी के लोग बात नहीं सुन रहे हैं. पाइप के कारण लंबे समय से लोगों को परेशानी हो रही है. इसलिए कुछ परिवार के लोगों ने देखा कि शनिवार को अंतिम रूप से पाइप को बिछाया जा रहा है, तो ग्रामीणों ने मांग की की जमीन में गड्ढा खोद कर पाइप को उसमें डाला जाये. इस बात को लेकर वहां कुछ कहासुनी हुई. इसके बाद लोग घरों से बलुवा, टांगी व लाठी लेकर निकले और पाइप बिछा रहे लोगों पर हमला कर दिया. अभी भी घटना स्थल पर ही पाइप बिछाने वाली कई गाड़ियां खड़ी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है