VIDEO: JJMP के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

Encounter in Jharkhand: झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को मार गिराया है. मुठभेड़ गुमला जिले में हुई, जब पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने के लिए निकली थी. पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें 3 हार्डकोर उग्रवादी वहीं ढेर हो गये. पूरे इलाके को घेरकर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

By Mithilesh Jha | July 26, 2025 1:57 PM

Encounter in Jharkhand| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले के घाघरा थाना स्थित सेहल लवदाग गांव में पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के बीच भीषण मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में पुलिस ने 3 हार्डकोर उग्रवादियों को मार गिराया है. तीनों उग्रवादियों के शव जंगल में पड़े हैं. घटनास्थल से पुलिस ने एके-47 और 2 इंसास राइफल बरामद की है.

मारे गये उग्रवादियों में एक दीपक लोहार

पुलिस ने कहा है कि अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. एक मृतक की पहचान दीपक लोहार के रूप में की गयी है. उग्रवादियों की पहचान अभी की जा रही है. गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घाघरा के सेहल गांव में जेजेएमपी के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेहल गांव में की कार्रवाई

इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. उग्रवादियों को घेरने के लिए पुलिस जंगल में घुस गयी. जैसे ही पुलिस सेहल गांव के समीप उग्रवादियों के ठिकाने की ओर बढ़ी, तभी जंगल में उग्रवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में 3 उग्रवादी मौके पर ही ढेर हो गये. पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi news : जमीन कारोबारी को फंसाने के लिए बाइक में छिपाया हथियार, दो गिरफ्तार

RIMS News : रिम्स निदेशक बोले- फेंका-फेंकी नहीं चलेगी, हर हाल में हो मरीजों का इलाज

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version