गुमला. कचहरी परिसर में रविवार को भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन की बैठक कैप्टन लोहरा उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से 26 जून को सोल्जर बोर्ड में स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. जिलाध्यक्ष सूबेदार लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. मौके पर इजिलिना टोप्पो, यशोदा कुमारी, मिला उरांव, सुशीला देवी, बेलासिया खेस, अपोलिना कुजूर, अमित कुमार साहू, रंथू उरांव, विनोद कुमार तिर्की, मधुवाणी लकड़ा, सहदेव महतो, इमिलियानी लकड़ा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें