Home झारखण्ड गुमला पेड़ की डाली गिरने से किसान का घर क्षतिग्रस्त

पेड़ की डाली गिरने से किसान का घर क्षतिग्रस्त

0
पेड़ की डाली गिरने से किसान का घर क्षतिग्रस्त

भरनो. प्रखंड में बारिश के कारण दुंबो भगतटोली गांव निवासी किसान सुकरा उरांव के घर पर रविवार की सुबह विशाल काय फुटकल की डाली गिरने से घर का एस्बेस्टस और खपरा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घर का दीवार टूट गयी, जबकि घर के अंदर रखे चावल व धान भी बर्बाद हो गये. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह घर के सभी परिजन खेतों में काम करने गये हुए थे. घर कोई भी सदस्य नहीं था और घर के ऊपर पेड़ की डाली गिर गयी. गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य खेत गये हुए थे. घटना की सूचना दुंबो पंचायत के मुखिया जयराम उरांव को होने पर पीड़ित परिवार से मिले. इसके बाद उन्होंने घर में गिरे पेड़ की डाली कटवा कर हटवाया. मुखिया ने आपदा प्रबंधन मद से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया.

सेवानिवृत्त एचएम को दी गयी विदाई

डुमरी. आरसी बालिका मवि नवाडीह के एचएम सिस्टर वेरनासिया किड़ो के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. शिक्षिका सेराफिना ने प्रधानाध्यापिका के कार्यकाल को लेकर कहा कि अपने विद्यालय के विकास के लिए मेहनत व ईमानदारी से काम किया. आपके योगदानों और प्रयासों के मूल्यांकन को भुलाया नहीं जा सकता है. आप हमारे बीच में हमेशा एक ऊर्जा का संचार करती थी. आपके सकारात्मक सोच ने हमें हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर सिस्टर ललिता, सेराफिना एक्का, मीना लकड़ा, मधु मिंज, अल्पना टोप्पो, अर्चना लकड़ा, दीपिका तिर्की आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version