प्रतिनिधि,फतेहपुर. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ”मन की बात” की 123वीं कड़ी को रविवार को बूथ संख्या 9 पर सुना गया. बूथ अध्यक्ष निराश सामंत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और भाजपा नेता अमित भैया के नेतृत्व में संचालन हुआ. भाजपा कार्यकर्ता राजेश मंडल, हराधना दां, हलदर मंडल, रवि यादव एवं मानिक दास उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और उनके संदेश को आत्मसात किया. प्रधानमंत्री ने स्वच्छता, आत्मनिर्भर भारत, युवा शक्ति, महिला सशक्तीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण पर बात की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ”मन की बात” एक सकारात्मक सोच और जन-जन को जोड़ने का माध्यम है. कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का निश्चय किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन से स्थानीय नागरिकों और भाजपा समर्थकों में उत्साह था.
संबंधित खबर
और खबरें