गुमला. जिले में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए फैशन महोत्सव प्रतियोगिता 2025 होगा. इसमें गुमला जिले के युवक-युवतियां को मौका मिलेगा. मिस गुमला, मिस्टर गुमला, मिस ट्राइबल, फेश गुमला, मिस्टर ट्राइबल फेश गुमला का चयन किया जायेगा. इस निमित्त गुमला के युवाओं की बैठक देवेंद्र लाल उरांव की अगुवाई में हुई. इसमें सर्वसम्मति से फैशन महोत्सव मनाने पर सहमति बनी. विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बन चुकी मिस वर्ल्ड एंड इंडिया इंटरनेशनल चंद्रमणि कुजूर व मिस यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल स्पेशल का खिताब जीतने वाली मिस हीरामणि कुजूर दोनों बहनों ने कहा कि हम एक नये सोच के साथ शुरुआत कर रहे हैं. प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को मौका देना चाहिए. गुमला के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें अवसर देने की जरूरत है. नेल्सन भगत ने कहा कि गुमला जिले में पहली बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. विजेताओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. मौके पर संतोष झा, ज्योति कुमार, नीरज तिर्की, रामचंद्र उरांव, शेखर लकड़ा, आशीष कुजूर, सीमित उरांव, राम उरांव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें