कामडारा. कामडारा पुलिस ने डायन बिसाही कह कर मारपीट करने के आरोप में पिता शिबू साहू व बेटा देवचंद साहू को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. थानेदार शशि प्रकाश ने बताया कि 23 जुलाई की शाम दोनों आरोपी समेत अन्य लोगों ने कामडारा के सुरहू नवाटोली फुटकलटोली गांव निवासी मोहन लाल साहू की पत्नी सुशांति देवी व पुत्री पार्वती कुमारी को आरोपियों ने पिटाई कर दी. क्योंकि आरोपी के भैंस धान के बिचड़ा को चर गये थे, जिसका सभी ने विरोध किया था. लाठी डंडे से पिटाई करने के कारण दंपती समेत उसकी पुत्री घायल हो गयी थी. घायलावस्था में सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना को लेकर मारपीट का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था. आरोपियों ने डायन बिसाही का आरोप लगा कर घायल परिवार को प्रताड़ित करते थे. थानेदार ने बताया कि कामडारा पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. मामले को लेकर कामडारा थाना कांड संख्या 43 / 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें