चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के संत जॉन कैथोलिक चर्च में रविवार को बाबा दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम बाबा दिवस पर पल्ली पुरोहित फादर डीन जिबरियानुस किंडो ने विशेष मिस्सा बलिदान अर्पित किया. उन्होंने ईश्वर से सभी बाबाओं के लिए स्वर्ग व पृथ्वी पर जहां भी हो, उनकी आत्मा की शांति के लिए व अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना की. कहा है कि प्रभु यीशु के पिता संत जोसेफ थे, जिन्होंने ईसा मसीह का लालन-पालन किया था. इसकी याद में बाबा दिवस मनाया जाता है. फादर डीन जिबरियानुस किंडो ने कहा कि जिस तरह संत जोसेफ ने अपने पुत्र का लालन-पालन किया. उसी तरह सभी पिता अपने बच्चों का लालन-पालन करें और अच्छे संस्कार दें, जो अपने बूढ़े माता-पिता की सेवा कर सके और अच्छे नागरिक बन सकें. सिर्फ अपनों के साथ नहीं, सभी के साथ बच्चे अच्छे व्यवहार करें. चर्च प्रांगण में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. अतिथि ने बाबा दिवस का झंडोत्तोलन कराया. बाबाओं द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ व माला पहना कर स्वागत किया गया. पल्ली के सभी गांवों से पहुंचे हुए बाबा (पिता) ने प्रोग्राम प्रस्तुत किया, जो प्रेरणादायक था. मौके पर फादर पवन लकड़ा, फादर अगस्तुस एक्का, अदीप तिग्गा, सिस्टर सुशीला, सिस्टर रेजिना, सिस्टर सिसिलिया, सिस्टर रोशनी, सिस्टर संगीता, सिस्टर मिलिरेट, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, रजनी बेक, विमल बेक, भूतपूर्व प्राचार्य फिलमोन कुजूर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें