गुमला के रिमांड होम से दीवार फांदकर भागे पांच बालबंदी, दुष्कर्म व अपहरण के हैं आरोपी

गुमला के सिलम स्थित रिमांड होम (संप्रेक्षण गृह) से रविवार की देर रात को पांच बालबंदी भाग गये. इसमें चार बंदी दुष्कर्म व एक बंदी अपहरण का आरोपी है. बंदियों ने पहले वार्ड का दरवाजा तोड़कर रिमांड होम के परिसर में निकले. इसके बाद मच्छरदानी को रस्सी बनाकर दीवार से फांदकर भाग निकले.

By Panchayatnama | April 27, 2020 6:57 PM
feature

गुमला : गुमला के सिलम स्थित रिमांड होम (संप्रेक्षण गृह) से रविवार की देर रात को पांच बालबंदी भाग गये. इसमें चार बंदी दुष्कर्म व एक बंदी अपहरण का आरोपी है. बंदियों ने पहले वार्ड का दरवाजा तोड़कर रिमांड होम के परिसर में निकले. इसके बाद मच्छरदानी को रस्सी बनाकर दीवार से फांदकर भाग निकले. दीवार की ऊंचाई 25 फीट है. रिमांड होम की दीवार से कुछ दूरी पर कंटीले तार है. दीवार फांदने के बाद सभी बंदी लोहे के कंटीले तारों के बीच से निकल गये. इस दौरान बंदियों को कंटीले तार से चोट भी लगी है. कुछ तारों में खून के धब्बे लगे हुए हैं.

Also Read: गुमला पुलिस की अनोखी पहल : जवानों के दान के पैसों से गरीबों की मिट रही भूख

रिमांड होम के अनुसार, एक बंदी दो साल व चार बंदी एक-एक साल से रिमांड होम में थे. बंदियों के भागने के मामले में रिमांड होम के अधीक्षक अविनाश कुमार गिरी ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस केस दर्ज कर बंदियों को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है. भागने वाले बंदियों में एक छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर, दो घाघरा, एक सिसई व एक बिशुनपुर प्रखंड के रहने वाले हैं.

Also Read: राहत भरी खबर : गुमला में स्वास्थ्यकर्मी सहित 100 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटिव

फिल्मी अंदाज में भागे बालबंदी

पांचों बालबंदी फिल्मी अंदाज में भागे हैं. रिमांड होम के वार्ड तीन में दो दरवाजा है. एक दरवाजा महीनों से बंद है और उसमें ताला लगा हुआ है, जबकि एक अन्य दरवाजा से हर रोज बंदियों को अंदर- बाहर किया जाता है. महीनों से बंद पड़े दरवाजा को बंदी कई दिनों से तोड़ रहे थे. रविवार की रात को दरवाजा टूट गया. इसके बाद बंदी पूर्व प्लानिंग के तहत मच्छरदानी को रस्सी बना लिया. फिर 25 फीट दीवार में चढ़ने के बाद दूसरे छोर भी रस्सी बांधकर उतर गया और कंटीले तारों के बीच से होकर भाग निकला. ड्यूटी में तैनात जवान सोमवार की सुबह को जब रिमांड होम के चारों तरफ निगरानी करने लगे तो रस्सी टंगा हुआ देखा. बंदियों का मिलान किया गया, तो उसमें पांच बंदी कम थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version