पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा
By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2025 9:53 PM
गुमला. गुमला जिले में बीते 24 घंटे के अंदर पांच जगहों पर हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में नागफेनी पोढ़ा गांव निवासी विकास उरांव (23), हिसिर बिशुनपुर निवासी देवपाल खेरवार (45), देवमठिया देवी (80), सोमारी देवी (80) व मनीष भगत (13) शामिल हैं. सदर अस्पताल गुमला में सभी शवों का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
बिशुनपुर : वज्रपात की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
घाघरा : कुआं में गिर कर डूबने से वृद्धा की मौत
घाघरा थाना के बेलागाड़ा गांव में वृद्ध महिला सोमारी देवी की कुआं में गिर कर डूबने से मौत हो गयी. वह कुआं में हाथ पैर धोने गयी थी, जहां फिसल कर कुआं में गिर गयी. परिजनों को जब पता चला तो उसे कुआं से निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
घाघरा : आग से जल कर वृद्ध की मौत
सिसई : सडक हादसे में युवक की मौत
सिसई : कोयल नदी में डूबने से छात्र की मौत
सिसई प्रखंड के पुसो थाना के हर्री गांव निवासी मनीष भगत (13) की कोयल नदी में डूबने से मौत हो गयी. रविवार को पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. घटना के संबंध में पुसो थानेदार प्रकाश तिर्की ने बताया कि शनिवार की शाम 7.30 सूचना मिली कि हर्री गांव के मनीष भगत (13) की मौत कोयल नदी में डूबने से हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है