गुमला में पांच युवकों पर नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप का आरोप, सिगरेट से भी दागा

गुमला में एक नाबालिग लड़की के साथ पांच दरिंदों ने रातभर सामुहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान उन्होंने लड़की को मारा और लगातार सिगरेट से दागा.

By Kunal Kishore | August 1, 2024 7:49 PM
an image

गुमला जिला के सिसई प्रखंड में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आये है. मामला पुसो थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि पांच युवकों ने 30 जुलाई की शाम को छात्रा को बाइक से अगवा कर एक सुनसान घर में ले जाकर सभी ने रात भर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. 31 जुलाई को पीड़िता के आवेदन पर पुसो पुलिस ने पांच अज्ञात दुष्कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसमें बड़ा बरी पोड़हाटोली निवासी बिरिया उरांव (19), सुमित उरांव (20), महावीर उरांव (20) व बड़ा बरी जतरा टोंगरी निवासी साहावीर उरांव (19), पुनई उरांव (19) है.

जबरन बाइक में बिठाकर आरोपियों ने किया अगवा

पीड़िता ने FIR में कहा है कि 30 जुलाई को वह लोहरदगा से घर आने के लिए बस से गम्हरिया में उतरी थी. टेंपो नहीं मिलने के कारण वह अकेले पैदल घर आ रही थी. इसी दौरान गम्हरिया पुल के समीप एक बाइक से दो युवक आये और उसे जबरदस्ती बाइक में बैठाकर भगाने लगे. वह चिल्लाते हुए चलती बाइक से कूद गयी. जिससे चोट लगने से वह बेहोश हो गयी. जब उसे होश आया तो एक कमरे में वह अपने पास पांच युवक को नशे की हालत में पायी. उसके होश में आते ही पांचों युवकों ने रात भर उसके साथ बारी-बारी से कई बार दुष्कर्म किया.

Also Read : दुमका में स्पेन की महिला से 7 लोगों ने ढाई घंटे तक किया रेप, पति को पीटकर रस्सी से बांधा, गिरफ्तार 3 आरोपियों को भेजा जेल

विरोध करने पर पिटाई की और सिगरेट से दागा

जब लड़की ने विरोध किया तो उसे मारा गया और सिगरेट से उसके हाथ को दागा गया. भयवश वह रोती रही चिलाती रही. पर दरिंदो पर कोई असर नहीं हुआ. आधी रात को युवक जब दूसरे कमरे में शराब पी रहे थे. इस दौरान वह चुपके से एक दुष्कर्मी के मोबाइल से अपने पिता को फोन की थी. पर मोबाइल बंद बताया. सुबह के चार बजे दो युवक उसे बाइक से ले जाकर गांव के बाहर फेंक कर भाग गये. भागते समय छात्रा ने बाइक का नंबर व कंपनी देख ली थी. कुछ ग्रामीण उसे गांव के बाहर देखा और फिर परिजनों को बताया और उसे घर पहुंचा दिया. घर में पिता के मोबाइल को चार्ज कर ऑन करने पर कॉल किये गये मोबाइल का मैसेज आया. घर वालों को सारी बात बताने के बाद लड़की पिता को थाना लेकर गई प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज होते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version