घोरहट्टी में पांच जलमीनार खराब, ग्रामीण दूषित पानी पीने को विवश

जनवाल पंचायत के घोरहट्टी गांव में नल जल योजना पूरी तरीके से फेल हो चुका है.

By DEEPAK | May 24, 2025 11:01 PM
an image

चैनपुर. जनवाल पंचायत के घोरहट्टी गांव में नल जल योजना पूरी तरीके से फेल हो चुका है. गांव में नल जल योजना से बने पांच जलमीनार खराब है. घोरहट्टी गांव की आबादी लगभग 350 है. महिलाएं गांव से एक किलोमीटर दूर जाकर पगडंडी नुमा रास्ता से सर पर ढोकर कुआं से पानी लाने को विवश है. वहीं ग्रामीण कुआं का दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं. घोरहाट्टी गांव में एक जलमीनार ठीक है. उससे कुछ बाल्टी ही पानी मिलता है. बाकी पूरा गांव कुआं के पानी पर निर्भर है. उक्त गांव में जितने भी जलमीनार लगी हुई है. सभी पुराने हैंडपंप को खोलकर उसी में लगाया गया है. बोरिंग करके उसमें जलमीनार लगाना था. लेकिन ठेकेदार एवं विभागीय कर्मियों की मिलीभगत से पुराने ही बोरिंग में जलमीनार लगा दिया गया है. नल जल योजना में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की गयी है. प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिले के सभी प्रखंडों में खराब हुए जलमीनार को ठीक करने के लिए गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा निर्देश दिया गया है. उसके बावजूद लोग कुआं का दूषित पानी पी रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version