पालकोट. पालकोट प्रखंड स्थित लौवाकेरा गांव के पुराना गिरजाघर के चबूतरा पर रोमन कैथोलिक ख्रीस्त विश्वासियों के बीच लौवाकेरा पारिस के सहायक पल्ली पुरोहित फादर रोशन केरकेट्टा ने पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित कराया गया. मिस्सा अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य माता मरियम के संदेश को ख्रीस्त विश्वासियों के बीच देना था. पवित्र मिस्सा के अनुष्ठाता फादर रोशन ने माता मरियम को परमेश्वर द्वारा चुना गया संदेश को स्वर्ग दूत द्वारा पृथ्वी में आकर ईश्वर का एक पुत्र जो तेरे गर्भधारण कर संसार को मुक्तिदाता प्रभु यीशु मसीह का आगमन होने जा रहा है. उसको बताना था कि माता कुंवारी मरियम की गोद में परमेश्वर के वरदान से गर्भ हुई और मुक्तिदाता तारणहारा प्रभु यीशु मसीह का आगमन का संदेश को ख्रीस्त विश्वासियों के बीच पवित्र मिस्सा पूजन में बताया गया. मौके पर नाथपुर पंचायत के मुखिया नेल्सन सोरेंग, रोहित कुजूर, राहुल कुजूर, विजय कुजूर, मारकूस सोरेंग, ललित किंडो, अनुज सोरेंग, पंकज किंडो, रेशमा किंडो, मार्टिन किंडो, दिव्या इंदवार, फुलकेरिया सोरेंग, जसिंता कुजूर, सिस्टर सरोजनी समेत ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें