By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2025 11:14 PM
गुमला. उपायुक्त व एसपी गुमला के निर्देशानुसार मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह व सड़क सुरक्षा की टीम ने पालकोट थाना में मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइवरों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन तथा मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े जाने 35 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा टीम द्वारा रोड सेफ्टी काउंसेलिंग की गयी. जांच की इस प्रक्रिया में दंड राशि वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर 63000 रुपये दंड राशि वसूल गया. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट प्रणय कांशी, पुलिस बल शामिल थे.
थाना में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लोगों से ठगी
गुमला. गुमला जिले के आठ लोगों से गुमला सदर थाना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 64 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार की शाम सभी आठ भुक्ततभोगी गुमला थाना पहुंच कर नौकरी की मांग करने लगे. तब जाकर उन्हें पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गये. इसके बाद भुक्तभोगी करौंदी निवासी अजय लोहरा, विजय लोहरा, चाहा निवासी जेरोफिना बागे, सेरफिना बागे, इंजलोना बागे, कुंदो घाघरा निवासी विरेंद्र लोहरा व बसिया फरसामा निवासी शांति केरकेट्टा ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर बिहार मनोहरपुर निवासी सूर्यवंती कुमारी व अविनाश कुमार पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि ठगों द्वारा हमलोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर आठ-आठ हजार रुपये ले लिया और एक सर्टिफिकेट देकर हमें कहा गया कि आप सभी इस सर्टिफिकेट को लेकर गुमला थाना चले जाइये. सर्टिफिकेट देख कर आपको नौकरी दे दी जायेगी. इधर भुक्तभोगी जब थाना पहुंचे, तब उन्हें सारा मांजरा समझ में आया. पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है