डुमरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उवि डुमरी टांगरडीह विद्यालय परिसर में मंगलवार को पीएम जनमन योजना के तहत विशेष रूप से आदिम जनजाति (कोरवा) विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 2.75 करोड़ की लागत से बनने वाली 100 बेड वाले छात्रावास का दिल्ली से ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, डीएसइ नूर आलम, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, प्रमुख जीवंती एक्का, थाना प्रभारी अनुज कुमार, एइ शमशाद अली, बीइइओ प्रीति कुजूर, मुखिया प्रदीप मिंज, चेतन लाल मिंज, संजय उरांव समेत अन्य पदाधिकारी, शिक्षक व बच्चों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन को सुना. इसके बाद अतिथियों द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया. उपस्थित पदाधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर बीपीओ तपेश्वर साहू, राकेश कुमार, एचएम विकास कुमार महतो, राजेश्वर एक्का मकबूल आलम, फिरासत अली आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें