राशन लदे पिकअप लूटकांड के चार अभियुक्त गिरफ्तार

घटना को छह अपराधियों ने दिया था अंजाम, दो अपराधी अब भी फरार

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2025 10:01 PM
feature

गुमला. सिसई थाना के लाल पंडरिया स्थित फोरलेन बाइपास सड़क के समीप 12 जुलाई को राशन लदे पिकअप की लूट मामले का सिसई पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. लूटकांड में शामिल चार अभियुक्तों में बेड़ो हुलसी निवासी पुनई उरांव (26), बेड़ो मासू निवासी कमलेश गोप (34), बेड़ो जरिया सिंगवाटोली निवासी मनोज उरांव (26) व बेड़ो कटरमाली निवासी मनोज महली (38) शामिल हैं. सभी अभियुक्तों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि 12 जुलाई की रात करीब 9.15 बजे सूचना मिली की सिसई थाना के लाल पंडरिया स्थित बाइपास सड़क पर एक सफेद रंग की पिकअप (जेएच-ओ1एएफ-4461) जिस पर राशन का सामान लदा हुआ था. बोलेरो से आये तीन से चार अज्ञात लोगों द्वारा पिकअप चालक को लाठी डंडे से मारपीट करते हुए पिकअप वैन को लूट लिया गया. इस संबंध में वाहन चालक दिलीप सिंह द्वारा प्राप्त लिखित आवेदन पर सिसई थाना कांड दर्ज किया गया. घटित घटना पर एसपी द्वारा एसडीपीओ गुमला की अगुवाई में छापेमारी दल का गठन किया गया. 18 जुलाई को मिली सूचना एवं विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल द्वारा चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिसमें वे लोग एक सफेद रंग का बोलेरो गाड़ी जेएचओ2जे 8853 का प्रयोग कर भागने के लिए कर रहे थे. चारों व्यक्तियों से पूछने पर घटना में छह अपराधकर्मी के शामिल होने की बात को बतायें. पकड़ाये अपराधकर्मियों की निशानदेही पर घटना करने के लिये उपयोग में लाये बोलेरो वाहन, लूटी गयी पिकअप व किराना सामान को बरामद किया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, पुलिस निरीक्षक सिसई अंचल सुरेंद्र कुमार सिंह, सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पुअनि अजय कुमार दास, पुअनि अजय कुमार, पुअनि प्रमोद कुमार, पुअनि आशीष कुमार समेत तकनीकी शाखा टीम गुमला, सिसई थाना सशस्त्र बल मौजूद थे. इधर, मनोज उरांव (26) पर विभिन्न थानों में नौ मामले दर्ज हैं. जिसमें से बेड़ो थाना में सात, नगड़ी थाना में एक व इटकी थाना में एक मामला दर्ज है. मनोज पर चोरी, लूट, दुष्कर्म समेत अन्य मामला दर्ज है. वहीं पुनई उरांव (26) पर बेड़ो थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version