सड़क हादसे में चार नाबालिग घायल

सड़क हादसे में चार नाबालिग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2025 9:50 PM
feature

पालकोट. थाना क्षेत्र के बघिमा चरकाटांगर गांव के समीप अपराह्न चार बजे सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना देने पर चारों घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार चार नाबालिग पालकोट से अपने गांव गुमला पतिया जा रहे थे, तभी चरकाटांगर मोड़ के पास मालवाहक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गये. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि चारों युवक नशे की हालात में दो पहिया वाहन चलाते हुए अपने घर पतिया जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गये.

आवेदन सौंप सुरक्षा की लगायी गुहार

गुमला. पुग्गू करमडीपा निवासी पूनम पूजा बड़ाइक ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि उसके माता पिता का पूर्व में निधन हो चुका है. वहीं 21 जनवरी 2025 को उसके भाई की मौत हो गयी है. वह घर में अकेले रहती है. आवेदन में कहा गया है कि 31 मई की शाम मैं अपने घर की मरम्मत करा रही थी. उसी समय एक महिला व उसके साथ अन्य लोग आये और गोदरेज का ताला तोड़ कर मेरी मां के नाम की जमीन का पेपर व मेरे भाई का मोबाइल फोन, सर्टिफिकेट समेत अन्य सामानों को उठा कर ले गये. इस दौरान उन्हें मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version