लाभुकों को समय पर निर्धारित मात्रा में मिले अनाज : शबनम

लाभुकों को समय पर निर्धारित मात्रा में मिले अनाज : शबनम

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2025 9:36 PM
feature

गुमला. झारखंड राज्य खाद्य आयोग रांची की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्या शबनम परवीन की अध्यक्षता में गुमला जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत संचालित योजनाओं की वस्तुस्थिति और इनसे संबंधित शिकायतों के निष्पादन की स्थिति तथा झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के जिला स्तर पर आवंटन तथा पंचायत स्तर पर राशि की उपलब्धता एवं व्यय के स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में शबनम परवीन ने जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी लाभुकों को निर्धारित मात्रा और समय पर खाद्यान्न का वितरण किया जाये. आकस्मिक खाद्यान्न कोष में आवंटित राशि को असहाय और आकस्मिक घटना होने पर व्यय करने का निर्देश दिया गया. जिले के सभी पीडीएस डीलरों की एनएफएसए अंतर्गत संचालित योजनाओं में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया. इसके बाद उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन निर्धारित समयानुसार जनवितरण प्रणाली की दुकान संचालित कर राशन कार्डधारियों को उनके अर्हता के अनुरूप राशन वितरण करेंगे. पीडीएस दुकानों में सूचना पट्ट, बैनर, फ्लैक्स एवं सूचना पट्ट पर राशन कार्डधारियों को राशन आवंटन की मात्रा, प्रति लाभुक को मिलने वाली खाद्यान्न की मात्रा अंकित करने तथा सभी लाभुकों की सूची दुकान के बाहर लगाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता शशिंद्र बड़ाइक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रीति किस्कू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version