मृत मजदूर को साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा देगी आरकेडी कंपनी

मृत मजदूर को साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा देगी आरकेडी कंपनी

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2025 9:32 PM
an image

भरनो. आरकेडी कंपनी की गाड़ी से दब कर रविवार की देर शाम मजदूर रूद्धवा महली की मौत मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए सोमवार को जनप्रतिनिधि, समाज के लोग, प्रखंड के पदाधिकारी व आरकेडी के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. ब्लॉक सभागार में पहली बैठक व ब्लॉक चौक पर दूसरी बैठक के बाद समझौता हुआ. ग्रामीण सड़क जाम करने को उतारू थे. आरकेडी कंपनी ने पीड़ित परिवार को चार लाख, 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की गयी. इसके अलावा प्रशासनिक स्तर से अबुआ आवास, विधवा पेंशन देने की बात हुई. इस शर्त पर समझौता हुआ. इस पूरे प्रकरण में महली जनजाति विकास मंच के प्रखंड अध्यक्ष शशांक भूषण बरवार, भाजपा अध्यक्ष हरिशंकर शाही, सुमित महली, कारी राम महली, श्रीकांत केशरी, मनदीप महली, शिव केशरी, शिवचरण महली, गुजवा महली, मुख्तार आलम मौजूद थे. कंपनी ने मुआवजा देने की घोषणा के बाद लोगों ने आंदोलन करने व सड़क जाम के निर्णय को वापस ले लिया है. बता दे कि रविवार की शाम को हाइड्रा गाड़ी के कुचलने से मजदूर की मौत हो गयी थी.

स्कूल रुआर 2025 का प्रचार वाहन रवाना

गुमला. शिक्षा विभाग गुमला द्वारा स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान को मजबूती देने के लिए एक प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आइटीडीए गुमला की परियोजना निदेशक रीना हंसदा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर एपीओ रोज मिंज, ज्योति खलखो, रामचंद्र कुमार सिंह व पीरामल फाउंडेशन गुमला की टीम उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version