बसिया. बसिया प्रखंड स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव कृपानंद झा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर मंत्री चमरा लिंडा ने छात्रों से कहा कि आप सपना देखोगे, तो आविष्कार करोगे, सपना देखोगे तो मेहनत करोगे, मेहनत करोगे तो आइएएस, आइपीएस बनोगे. इसलिए सपना देखना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पेड़ हमारी जिंदगी है. पेड़ से ग्लोबल वार्मिंग बनता है. पेड़ है, तो दुनिया व हमारी जिंदगी है. कहा कि तुलसी के पौधे 24 घंटे ऑक्सीजन देता है. इसलिए वह पूज्य है. उन्होंने देहाती लहजे में कहा कि अंबा जामुन के खाय के उकर आठू के भी लगाय देबा होले ऊ जी जाय. उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी ध्यान देना है. हमारे झारखंड राज्य को खेल में एक अलग पहचान देने वाला आगे लाने वाला गुमला जिला ही है. जितना खेलोगे, उतना ही बुद्धिमान बनोगे. इसलिए खेलना बहुत जरूरी है. उन्होंने वर्तमान में हेमंत सरकार की छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विद्यालय में मैदान की कमी है, जिसे पूरा किया जायेगा. उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया एवं छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग की ओर से आवंटित साइकिल का वितरण किया. उन्होंने साफ शब्दों में बच्चों से कहा कि सरकार द्वारा आवंटित साइकिल की क्वालिटी में अगर कमी मिलती है, तो इसकी शिकायत करें. सचिव कृपानंद झा ने कहा कि सरकार द्वारा छात्रों के विकास के लिए और उनके उच्च शिक्षा के लिए बनायी गयी योजनाओं की जानकारी दी. सिसई विधायक जिग्गा सुसारण होरो ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय एवं छात्रावास में हो रही कुछ सुविधाओं पर त्वरित कार्रवाई कर उसे ठीक करने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें