गुमला. काम देने के बहाने बुला कर गुमला की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है. उक्त मामले में पीड़िता ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थानेदार महेंद्र करमाली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कामडारा थाना के हाफू गांव निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़िता का मेडिकल गुमला सदर अस्पताल में पुलिस द्वारा कराया जा रहा है. थानेदार महेंद्र कुमार करमाली ने बताया कि 20 जुलाई को पीड़िता रांची किसी काम से गयी थी. देर शाम छह बजे वापस लौटी थी. ललित उरांव बस पड़ाव में एक महिला से पीड़िता काम के संबंध में बात कर रही थी, तभी अचानक हाफू कामडारा निवासी मंजीत बड़ाइक वहां पहुंचा और अपने को राजमिस्त्री बताकर उसे 350 रुपये प्रतिदिन में काम करने का झांसा दिया. इसके बाद उसने कहा कि इतनी रात हो गयी है. तुम मेरे साथ चलो. मेरे घर में रह जाना और कल सुबह में काम में जाना. डरने की जरूरत नहीं है. अगल-बगल बहुत सारे परिवार के लोग रहते हैं. इसके बाद वह अपने साथ पीड़िता को मोपेड में बैठा के गुमला शहर से सटे पोढ़ाटोली गांव स्थित अपने किराये के मकान में ले गया. जहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. दूसरे दिन वह गमछा से चेहरा छिपाकर निकल गया. तब पीड़िता ने अगल बगल के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता गुमला थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी.
संबंधित खबर
और खबरें