लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें, तभी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे : डीसी

जिला समाज कल्याण विभाग की बैठक, योजनाओं की समीक्षा कर दिये गये दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2025 9:28 PM
feature

गुमला. जिला समाज कल्याण विभाग की बैठक बुधवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित पोषण ट्रैकर एप में पंजीकृत व आधार सत्यापित लाभुकों की संख्या, वजन माप, गृह भ्रमण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कुपोषण उपचार, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सेविका/सहायिका की रिक्तियों, आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना व जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा में उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें, तभी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. उपायुक्त ने पोषण ट्रैकर एप में डाटा को अद्यतन करने का निर्देश दिया. साथ ही सैम/मैम बच्चों की डाटा को भी अद्यतन करने की बात कही. उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका को विशेष निर्देश दिया कि सैम/मैम बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाये. केवल वजन माप कर बच्चों को चिह्नित नहीं करें. इन बच्चों को उचित पोषाहार प्रदान करें, ताकि इनकी स्थिति में सुधार हो. उपायुक्त ने बच्चों के माता-पिता को भी जागरूक करने व बच्चों को उचित पोषाहार देने की बात कही. साथ ही सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को गृह भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं की पहचान करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देने व लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने मातृत्व वंदना योजना के प्रति महिलाओं को जागरूक करने, लक्ष्य निर्धारित कर मातृत्व वंदना योजना के सभी पात्र लाभुकों को जोड़ने, सेविका/सहायिका के चयन की प्रक्रिया को एक माह के अंदर पूरा करने, आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत, नवीनीकरण, शौचालय, बिजली व पानी जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिका व संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version