अच्छी पहल : गुमला के 10 वर्षीय आर्यन ने बनाया करेंसी सेनिटाइजर मशीन

हेल्पिंग हैंड्स इनिशिएटिव के तहत गुमला के नन्हे छात्र 10 वर्षीय अर्चित आर्यन ने इस होम मेड मशीन का निर्माण किया है. आज उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा कार्यालय वेश्म में करेंसी सैनेटाइजिंग मशीन का लोकार्पण किया गया.

By Panchayatnama | April 29, 2020 8:15 PM
an image

गुमला : वैश्विक महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के तहत देशव्यापी लॉकडाउन है. गुमला जिले में लॉकडाउन 2.0 अवधि के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से जिला प्रशासन, गुमला द्वारा निरंतर कई कार्य किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा कार्यालय वेश्म में करेंसी सैनेटाइजिंग मशीन का लोकार्पण किया गया. हेल्पिंग हैंड्स इनिशिएटिव के तहत गुमला के नन्हे छात्र 10 वर्षीय अर्चित आर्यन ने इस होम मेड मशीन का निर्माण किया है.

Also Read: गुमला में अनाथ बच्चों ने बनायी पेंटिंग, लिखा : कोरोना को हराना है, देश को बचाना है

बैंकों में भारी संख्या में लोगों द्वारा राशि जमा एवं निकासी की जाती है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन गुमला के हेल्पिंग हैंड्स इनिशिएटिव के तहत गुमला के नन्हे छात्र अर्चित आर्यन द्वारा इस होम मेड मशीन का निर्माण किया गया है. यह मशीन 1500 रुपये की लागत से तैयार की गयी है. यह मशीन नोटों को सेकेंडों में सैनेटाइज करने में सक्षम है.यह मशीन घर पर उपयोग में आने वाली सामग्रियों से तैयार किया गया है. इस मशीन में एक मोटर, नोटों को सैनेटाइज करने के लिए सैनेटाईजर तथा रोलर लगाया गया है.

Also Read: प्रशासन की अनोखी पहल : गुमला में आदर्श बाजार शुरू, कागज की थैली लाने पर ही मिलेगी सब्जी

इस अवसर पर उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश प्रभावित है. भीड़-भाड़ वाले स्थानों में लोगों के जमावड़े से सामाजिक दूरी प्रभावित हो रही है. मुख्य रूप से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं नागरिक पैसे निकासी के लिए बैंकों में इकट्ठा हो रहे हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में इस नवीन आविष्कार के माध्यम से जिला प्रशासन बहुत जल्द सभी बैंकों में भी इस मशीन को मुहैया करायेगी. साथ ही बैंक कर्मियों को इस मशीन का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित भी करेंगे.

उन्होंने बताया कि बैंकों के अलावा इस मशीन का उपयोग बड़े प्रतिष्ठान भी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से लड़ने के लिए यह एक अच्छी पहल है. मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन सहित सहायक समाहर्त्ता सह सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार, स्थापना उप समाहर्त्ता विद्या भूषण, शिशिर गुप्ता व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version