मछली पालन में मॉडल जिला बना गुमला

मछली पालन में गुमला मॉडल जिला बन गया है. यहां की प्रकृति बनावट, नदी, तालाब, डैम में बड़े पैमाने पर मछली का पालन हो रहा है.

By DEEPAK | May 18, 2025 9:39 PM
an image

प्रतिनिधि, बसिया(गुमला)

मछली पालन में गुमला मॉडल जिला बन गया है. यहां की प्रकृति बनावट, नदी, तालाब, डैम में बड़े पैमाने पर मछली का पालन हो रहा है. जिसका असर है. गुमला में हो रही मछली पालन का विश्व स्तर पर प्रशंसा की जा रही है. प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना के तहत गुमला जिला स्थित बसिया प्रखंड के ममरला पंचायत अंतर्गत नारेकेला गांव में मछली का पालन हो रहा है. यहां किस प्रकार मछली पालन हो रहा है. उससे जानने व देखने के लिए मत्स्य पालन केंद्र का विश्व बैंक, एएफडी, एनसीडीसी और झारखंड राज्य मत्स्य विभाग के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को निरीक्षण किया. इसमें मछली पालक किसानों के साथ उत्पादक, बीज, बाजार व सरकार की योजनाओं के लाभ का विस्तृत जानकारी लिया गया. इस दौरान एएफडी के निधि बत्रा ने कहा कि मछली पालन को लेकर केंद्र सरकार की योजना का काफी अच्छा से काम हो रहा है. इसे बढ़ाने के लिये हम क्या-क्या कर सकते हैं. उसे हमने देखा. इस पर हमारी टीम आगे काम करेगी.

लोग मछली पालन से जुड़े : समन्वयक

राष्ट्रीय स्तरीय समन्वयक आइए सिद्दीकी ने कहा कि विश्व बैंक व एएफडी के सहयोग से केंद्र सरकार की योजना में जो कार्य हुआ है. इसका निरीक्षण किया गया है. इसमें जो लोग जुड़े हैं. वे काफी मेहनत कर रहे हैं. इससे और भी लोग जुड़े और सरकार की योजना का लाभ लें. झारखंड सरकार मत्स्य निदेशक एचएन द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना के तहत कॉमिनिटी डेवलपमेंट, कोआपरेटिव डेवलपमेंट को लेकर जो कार्य किया जा रहा है. उसका निरीक्षण किया गया है. यहां काफी अच्छा कार्य हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version