New year 2021, Jharkhand news, Gumla news, गुमला : नये साल 2021 में गुमला शहर का कायाकल्प होगा. जिस मुहल्ले में नाली, सड़क, पुलिया एवं गार्डवाल की जरूरत है. उन मुहल्लों में विकास के काम होंगे. इसके लिए नगर परिषद गुमला ने प्लान बनाया है. जिन मुहल्लों में नाली, सड़क एवं गार्डवाल की जरूरत है. उसकी सूची तैयार है. टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद नये साल में सड़क, नाली एवं गार्डवाल का निर्माण की जायेगी. नगर परिषद ने करीब 5 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है. इन 5 करोड़ से 8 सड़क, नाली एवं गार्डवाल का निर्माण करना है. इसके अलावा अलग से कई छोटे काम है. जिसपर नगर परिषद काम करने वाली है. इसके अलावा शहर को सुंदर बनाने के लिए कई अन्य योजनाएं भी तैयार की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें