Gumla Crime: गुमला पुलिस की बड़ी सफलता, 30 लाख की नशीली दवाइयां जब्त, कारोबारी गिरफ्तार

Gumla Crime: गुमला पुलिस ने आज रविवार को बड़ी कार्रवाई की है और 30 लाख की नशीली दवाइयां जब्त की है. इस दौरान एक कारोबारी मिथिलेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टोटो थाना और घाघरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त की. इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बतायी जा रही है. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि नशीली दवाइयों का भंडारण करना कानूनन अपराध है.

By Guru Swarup Mishra | August 3, 2025 6:32 PM
an image

Gumla Crime: घाघरा (गुमला)-झारखंड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय के पुटो रोड स्थित मिथिलेश सिंह के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. टोटो और घाघरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नशीली दवाइयों (सिरप और टैबलेट) का जखीरा बरामद हुआ है. इसकी कीमत 30 लाख रुपए बतायी जा रही है. पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त करते हुए आरोपी कारोबारी मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

नशीली दवाइयों का भंडारण करना कानूनन अपराध-एसडीपीओ


एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुटो रोड स्थित मिथिलेश सिंह के घर से अवैध नशीली दवाइयों की खरीद-बिक्री होती है. इसके बाद घाघरा और टोटो थाना की ओर से संयुक्त छापेमारी की गयी. इस दौरान नशीली दवाइयों को जब्त किया है. संबंधित कागजात की मांग करने पर मिथिलेश सिंह दिखाने में असमर्थ रहे. नशीली दवाइयों का भंडारण करना कानूनन अपराध है. गुमला पुलिस नशा मुक्ति अभियान चला रही है. इतने बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

ये भी पढ़ें: Palamu Crime: पलामू में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट, गोलीबारी से पहले ऐसे दबोचे गए

छापेमारी के दौरान ये थे मौजूद


छापेमारी के दौरान एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, टोटो थानेदार उदेश्वर पाल व घाघरा के एसआइ विकास कुमार के अलावा कई पुलिस जवान मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: हिंदू सशक्त तो देश का होगा कल्याण, जीवन-मूल्यों की होगी प्राण प्रतिष्ठा, रांची में बोले VHP के केंद्रीय मंत्री अंबरीष सिंह

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version