जन-जन को न्याय दिलाने का होगा प्रयास : भावना नंदा
टॉपर भावना नंदा ने कहा कि भविष्य में जन-जन के अधिकार को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे. भावना ने 2019 में एनएलयू रांची से बीए, एलएलबी, 2020 में एनएलयू दिल्ली से एलएलएम की डिग्री हासिल की. छह दिसंबर 2020 को प्रारंभिक और 24 से 28 जुलाई, 2021 तक मुख्य परीक्षा हुई. छह सितंबर, 2022 को इंटरव्यू हुआ. उन्होंने अपने पिता नवल किशोर नंदा और मां पुष्पा नंदा को सफलता का श्रेय दिया. भावना के पिता नवल किशोकर नंदा झारखंड वित्त विभाग के रिकॉर्ड ऑडिट अफसर हैं. वहीं, मां पुष्पा नंदा सरकारी शिक्षिका है.
उत्कल ब्राह्मण समाज में खुशी
न्यायिक सेवा की फाइनल परीक्षा में सफलता पर उत्कल ब्राह्मण समाज में खुशी है. समाज के लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. गुमला के भोलानाथ दास ने कहा है कि यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि भावना नंदा पूरे राज्य में अव्वल रही है.
Also Read: 31वीं बिहार न्यायिक सेवा का निकला रिजल्ट,
रांची की भावना नंदा हुई टॉपर
एमपी के सागर निवासी दिव्यांशु गुप्ता दूसरे स्थान पर
बता दें कि टॉपर भावना नंदा के अलाव दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले दिव्यांशु गुप्ता हैं. वहीं, बिहार के मधुबनी के राघव तीसरे स्थान पर रहे हैं. इस परीक्षा में महिलाओं का टॉपर्स में दबदबा रहा है. शुरुआती पांच टॉपर्स में से तीन महिलाएं, जबकि टॉप-10 में चार महिलाएं शामिल हैं.