गुमला में चार अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, तीन घायल

Gumla News : गुमला जिले में चार अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. बिशुनपुर में डीजे लदी गाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हुई. सिसई में ऑल्टो कार पलटने से एक युवक की जान चली गयी. जबकि तीन घायल हैं.

By Dipali Kumari | May 12, 2025 4:52 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में चार अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. बिशुनपुर में डीजे लदी गाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हुई. सिसई में ऑल्टो कार पलटने से एक युवक की जान चली गयी. जबकि तीन घायल हैं. इधर सिसई में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. वहीं घाघरा में संदेहास्पद स्थिति में एक वृद्ध की मौत हो गयी. चारों मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

बिशुनपुर : डीजे साउंड लदे गाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

कल रविवार की शाम डीजे साउंड लदे गाड़ी की चपेट में आने से बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी निवासी 60 वर्षीय महावीर साहू की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल को बिशुनपुर सीएचसी लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बनारी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप अपने पुराने घर से खाना खाकर लगभग 7:40 बजे महावीर साहू बनारी पिकेट स्थित अपने नये घर टीवीएस से जा रहे थे. इसी दौरान महावीर साहू बनालात की तरफ से आ रही गाड़ी की चपेट में आ गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बनालात से एक डीजे साउंड लदा 407 गाड़ी आ रहा था. जिसके दोनों छोर में डीजे बांधने का फ्रेम निकला हुआ था. जिसके चपेट में आने से यह घटना हुई है.

सिसई : सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल

सिसई थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे बाइपास लकेया नदी के समीप कल रविवार की देर रातएक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि तीन युवक घायल है. मृतक की पहचान करौंदी गांव निवासी 32 वर्षीय स्वरूप साहू के रूप में हुई है. घायलों में करौंदी के पप्पू साहू, सोनू साहू व देवेंद्र साहू शामिल है. जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात करीब 1 बजे की है. चारों युवक एक ऑल्टो कार में सवार होकर रांची से अपने घर करौंदी जा रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाइवे बाइपास में लकेया नदी के पास उनका कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया, हादसे के बाद स्वरूप साहू बेहोश हो गया था. कार में मौजूद अन्य अन्य तीन लोगों ने कार सीधा किया और उसी कार से सदर अस्पताल गुमला पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने स्वरूप साहू को मृत घोषित कर दिया. वहीं पप्पू साहू की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सिसई : इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सिसई थाना क्षेत्र के सैंदा टुकूटोली गांव निवासी टूना उरांव के 16 वर्षीय पुत्र आनंद उरांव ने रविवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर सिसई थाना पुलिस ने शव को बरामद कर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिये गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक आनंद उरांव, इंटर का छात्र था. रविवार को आनंद और उसका छोटा भाई आशीष उरांव (7) दोनों कमरे में एक साथ सोये थे. सुबह देर होने पर पिता टूना उरांव दोनों को उठाने के लिए आवाज दिया. तब आशीष की नींद खुली. नींद खुलते ही उसने आंनद को फंदे से लटके देखा और चीखते हुए दरवाजा खोला, जब पिता ने अंदर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी.

घाघरा : वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत

घाघरा थाना क्षेत्र के टोटांबी गांव में सड़क किनारे एक अज्ञात विक्षिप्त वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वृद्ध व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही नहीं थी और वह दो दिनों से टोटांबी गांव में एक बोरा में बिस्तर लेकर घूम रहा था. लोगों ने उससे पूछताछ भी की थी, लेकिन बुजुर्ग ने कुछ नहीं बताया. रविवार की देर शाम तक गांव में वृद्ध को घूमते देखा गया था. सोमवार की सुबह मुख्य पथ टोटांबी में सड़क किनारे लेटा हुआ था और वह काफी देर होने के बाद भी नहीं उठ रहा था. पास जाकर लोगों ने देखा तो, उसकी मौत हो गयी थी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़

ED ने किया बड़ा खुलासा, इस तरह फर्जी दस्तावेज से हुई 103 एकड़ वन भूमि की खरीद-बिक्री

रांची में यहां बनेगा नया सीएम आवास, कल्पना सोरेन संग सीएम हेमंत सोरेन ने रखी आधारशिला

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version