तेलंगाना टनल हादसा: गुमला के चारों मजदूरों के परिजनों को मिला 25-25 लाख रुपए मुआवजा

Gumla News : टनल हादसे को अब 2 महीने से अधिक वक्त हो चूका है. लेकिन अब तक टनल में फंसे 8 मजदूरों का कुछ पता नहीं चल पाया है. कल शनिवार को गुमला के चारों मजदूरों के परिजनों को प्रशासन ने 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि दी.

By Dipali Kumari | May 4, 2025 12:52 PM
an image

Gumla News : तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले के श्रीशैलम में टनल हादसे को अब 2 महीने से अधिक वक्त हो चुका है. लेकिन अब तक टनल में फंसे मजदूरों का कुछ पता नहीं चल पाया है. टनल में फंसे 8 में से 4 मजदूर झारखंड के गुमला जिले से थे. कल शनिवार को गुमला के चारों मजदूरों के परिजनों को प्रशासन ने 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि दी.

NDRF टीम को नहीं मिली सफलता

गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के तिर्रा गांव निवासी संतोष साहू, घाघरा थाना क्षेत्र के खंभिया कुंबाटोली निवासी अनुज साहू, रायडीह थाना क्षेत्र के कोबीटोली निवासी जगता खेस, और पालकोट थाना क्षेत्र के उमड़ा नकटीटोला निवासी संदीप साहू टनल हादसे का शिकार हुए थे. हादसे के बाद नागरकुरनूल प्रशासन ने अपने स्तर से मजदूरों को बचाने का हर संभव प्रयास किया था. बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ की टीम को टनल में प्रवेश करने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली थी. न ही टनल के अंदर की स्थिति स्पष्ट हो रही थी.

इसे भी पढ़ें

गर्मी में जल संकट से जूझ रहे राजधानी के ये इलाके, जलापूर्ति ठप, पाइपलाइन भी है अधूरी

Maiya Samma Yojana: शुरू हुई कार्रवाई, महिलाओं को दो दिनों के भीतर पैसे लौटाने का नोटिस जारी

Jharkhand Weather: आज होगी झमाझम बारिश, तेज आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version