तेलंगाना टनल हादसा: गुमला के चारों मजदूरों के परिजनों को मिला 25-25 लाख रुपए मुआवजा
Gumla News : टनल हादसे को अब 2 महीने से अधिक वक्त हो चूका है. लेकिन अब तक टनल में फंसे 8 मजदूरों का कुछ पता नहीं चल पाया है. कल शनिवार को गुमला के चारों मजदूरों के परिजनों को प्रशासन ने 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि दी.
By Dipali Kumari | May 4, 2025 12:52 PM
Gumla News : तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले के श्रीशैलम में टनल हादसे को अब 2 महीने से अधिक वक्त हो चुका है. लेकिन अब तक टनल में फंसे मजदूरों का कुछ पता नहीं चल पाया है. टनल में फंसे 8 में से 4 मजदूर झारखंड के गुमला जिले से थे. कल शनिवार को गुमला के चारों मजदूरों के परिजनों को प्रशासन ने 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि दी.
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर श्रम विभाग झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन गुमला ने तेलंगाना सरकार एवं नागरकुरनूल प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए, तेलंगाना सुरंग हादसे में फंसे गुमला जिला के चारों मजदूरों के परिजनों को चेक सौंपा* pic.twitter.com/F1LZ5Lo1LZ
गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के तिर्रा गांव निवासी संतोष साहू, घाघरा थाना क्षेत्र के खंभिया कुंबाटोली निवासी अनुज साहू, रायडीह थाना क्षेत्र के कोबीटोली निवासी जगता खेस, और पालकोट थाना क्षेत्र के उमड़ा नकटीटोला निवासी संदीप साहू टनल हादसे का शिकार हुए थे. हादसे के बाद नागरकुरनूल प्रशासन ने अपने स्तर से मजदूरों को बचाने का हर संभव प्रयास किया था. बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ की टीम को टनल में प्रवेश करने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली थी. न ही टनल के अंदर की स्थिति स्पष्ट हो रही थी.