गुमला में मरीज को कंधे पर ढोकर चार किमी पैदल चल पक्की सड़क पहुंचे परिजन, छत्तीसगढ़ ले जाकर कराया भर्ती

शुक्रवार को नकटीझरिया गांव निवासी 54 वर्षीय फुलमइत देवी (पति-स्व गर्जन राम) कई दिनों से बीमार थी और घर में जड़ी-बूटी से इलाज चल रहा था. लेकिन जब तबीयत बिगड़ी तो परिजन उन्हें चार किमी कंधा में ढोकर पैदल चले

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2023 1:02 PM
feature

रायडीह प्रखंड की कोब्जा पंचायत के नकटीझरिया गांव तक जाने के लिए न सड़क है और न पुल. शुक्रवार को बीमार महिला की तबीयत अधिक खराब होने पर परिजनों ने महिला को कंधे पर ढोकर चार किमी पैदल चल पक्की सड़क पहुंचे. इसके बाद झारखंड से सटे छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले में इलाज कराने ले गये. बरसात में यह गांव टापू बन गया है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नकटीझरिया गांव निवासी 54 वर्षीय फुलमइत देवी (पति-स्व गर्जन राम) कई दिनों से बीमार थी और घर में जड़ी-बूटी से इलाज चल रहा था. लेकिन जब तबीयत अधिक बिगड़ी, तो उनके पुत्र छटकू राम, पनु राम व गांव के रमेश किसान, पुसा किसान ने बीमार फुलमइत देवी को एक लकड़ी के डंडा में कंबल में बांधकर नकटीझरिया से जोगीडांड़ मुख्य पथ पर लगभग चार किमी कंधा में ढोकर पैदल चले, फिर उसे एक ऑटो में सवार कर जशपुर छत्तीसगढ़ इलाज के लिए ले गये. पिछले सात जुलाई को नकटीझरिया के ग्रामीणों ने एक पुल बनवाने की मांग को लेकर बीडीओ से मिले थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version