गुमला : तीन युवकों ने कार सवार संग की मारपीट, गिरफ्तार

गुमला थाना के मुख्य गेट के सामने तीन युवकों ने मुरकुंडा निवासी कार सवार व्यक्ति के साथ मारपीट की. इसके बाद वह व्यक्ति थाना के अंदर घुस कर अपनी जान बचायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2023 12:35 AM
an image

गुमला थाना के मुख्य गेट के सामने तीन युवकों ने मुरकुंडा निवासी कार सवार व्यक्ति के साथ मारपीट की. इसके बाद वह व्यक्ति थाना के अंदर घुस कर अपनी जान बचायी. इसके बाद थाना में उपस्थित पुलिस कर्मी तुरंत गेट के समीप पहुंच तीनों युवकों को पकड़ कर थाना लाये. मारपीट करने वालों में डीएसपी रोड वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी राहुल कुमार साहू, कुम्हारटोली निवासी हेमंत कुमार साहू व हुसैन नगर निवासी फैजान खान शामिल हैं. पीड़ित व्यक्ति ने बताया हमलोग पलामू से कार से गुमला आ रहे थे, तभी टोटो के पास तीनों युवक हमलोगों का पीछा करने लगे. चंडाली के पास ओवरटेक कर गाली-गलौज किया. गाड़ी रोकने को कहा, लेकिन हमलोग गाड़ी नहीं रोके व गुमला की तरफ आने लगे. इसके बाद गाड़ी को गुमला थाना के गेट के पास आकर रोक दिया. तभी तीनों युवक वहां पहुंचे और मेरे साथ मारपीट की. तीनों युवकों का कहना है कि टोटो के समीप इस कार से हमलोगों को टक्कर लगी थी. कार चालक कार को भगाने लगा, तो हमलोगों ने पीछा किया. इधर, युवकों के हमले से घायल व्यक्ति अपनी बहू व एक वर्षीय बच्चा को पलामू से लेकर गुमला आ रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version