गुमला : सड़क हादसे में दो युवक की मौत, सोलगा गांव स्थित तीखा मोड़ के पास घटी घटना

पालकोट थाना के सोलगा गांव के तीखा मोड़ के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में रेड़वा निवासी विवेक केरकेट्टा (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक में सवार तपकारा पंचायत के रेवड़ा गांव निवासी नवीन बिलुंग (22) घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 12:54 AM
an image

पालकोट थाना के सोलगा गांव के तीखा मोड़ के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में रेड़वा निवासी विवेक केरकेट्टा (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक में सवार तपकारा पंचायत के रेवड़ा गांव निवासी नवीन बिलुंग (22) घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर थाना ले गयी. वहीं घायल नवीन बिलुंग को सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में नवीन बिलुंग की मौत हो गयी. चिकित्सक डॉक्टर सुनील किस्कू ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार की सुबह एसआइ प्रेम सागर सिंह सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

मृत नवीन बिलुंग के परिजनों ने बताया कि उसका भाई विवेक केरकेट्टा की बाइक से कोलेबिरा गया था. वे क्यों कोलेबिरा गया था, उसकी जानकारी नहीं है. दोनों मंगलवार की शाम को कोलेबिरा से पालकोट आने के क्रम में सोलगा गांव के समीप आम पेड़ में अनियंत्रित होकर टक्कर मारने से विवेक केरकेट्टा की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि नवीन बिलुंग की अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक विवेक केरकेट्टा के पिता जोवाकिम केरकेट्टा ने पालकोट थाना में लिखित आवेदन सौंप कर उसके बेटे की बाइक अनियंत्रित होने से घायल होने से मौत होने का आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है कि दोनों बच्चे किसी काम के सिलसिले में करीब 12 बजे घर से निकले थे. इसके बाद कोलेबिरा से लौटने के क्रम में हादसा हुआ.

Also Read: गुमला में मिचौंग ने मचाई तबाही, धान की फसल बर्बाद, किसान बेहाल

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version