पालकोट थाना के सोलगा गांव के तीखा मोड़ के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में रेड़वा निवासी विवेक केरकेट्टा (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक में सवार तपकारा पंचायत के रेवड़ा गांव निवासी नवीन बिलुंग (22) घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर थाना ले गयी. वहीं घायल नवीन बिलुंग को सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में नवीन बिलुंग की मौत हो गयी. चिकित्सक डॉक्टर सुनील किस्कू ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार की सुबह एसआइ प्रेम सागर सिंह सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें