गुमला. मछली पालन क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले व पूरे झारखंड में बेस्ट मछली पालक का पुरस्कार ज्योति लकड़ा को मिला है. नेशनल फिश फाॅर्मर डे पर ज्योति लकड़ा को बैरकपुर (कोलकाता) में सम्मानित किया गया. श्री लकड़ा को बेस्ट फिश फाॅर्मर अवॉर्ड 2025 से नवाजा गया. केंद्रीय यूनियन मंत्री फॉर स्टेट एजुकेशन के सुकांत मजूमदार ने उन्हें सम्मानित किया. बता दें कि ज्योति लकड़ा गुमला जिले के बसिया प्रखंड स्थित कुम्हारी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने गांव में कई छोटे-छोटे तालाबों का निर्माण कर मछली पालन किया है. मत्स्य विभाग गुमला ने ज्योति लकड़ा को मछली पालने में मदद की. इसका परिणाम है कि आज ज्योति लकड़ा गुमला ही नहीं पूरे झारखंड में अकेले दम पर मछली पालन करने वाला बेस्ट मछली पालक बन गया है. मछली पालन के अलावा उन्हीं तालाबों के माध्यम से ज्योति कई किसानी का काम भी कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें