Home झारखण्ड गुमला परमात्मा के प्रति शिष्यों में आकर्षण पैदा करते हैं गुरु : अवधेश

परमात्मा के प्रति शिष्यों में आकर्षण पैदा करते हैं गुरु : अवधेश

0
परमात्मा के प्रति शिष्यों में आकर्षण पैदा करते हैं गुरु : अवधेश

डुमरी. डुमरी शिव मंदिर के समीप गुरुवार को शिव गुरु परिचर्चा हुई. इसमें वक्ता के रूप में रांची के अवधेश कुमार तिवारी शामिल हुए. उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच मानव जीवन में गुरु की महत्ता व पुरातन काल से चले आ रहे गुरु शिष्य परंपरा के बारे में अवगत कराया. बताया कि बिना गुरु के ज्ञान पाना संभव नहीं है. चाहे वो लौकिक जगत में गुरु के रूप में शिक्षक हो या आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से पारलौकिक जगत को सुधारने वाले आध्यात्मिक गुरु हो. गुरु अपने शिष्यों की जिम्मेवारी लेते हैं और अंधेरे से प्रकाश तक पहुंचाने का कार्य करते हैं. बताया कि गुरु का मुख्य कार्य अपने शिष्यों में परमात्मा के प्रति चाहत व आकर्षण पैदा करना है. इसके प्रति जैसा भाव रखा जाता है, वैसा ही उससे रिश्ता बनता है. शिव जगतगुरु हैं. अतः हमारे भी गुरु हो सकते हैं. मौके पर उदय गुप्ता, जया देवी, प्रिया गुप्ता, बेबी देवी, किरण देवी, मीना देवी, करुणा देवी, विद्या देवी, प्रमिला देवी, मौसमी देवी, ललिता देवी, मंजू देवी, शकुंतला देवी, सुनैना देवी, शकुन देवी समेत अन्य महिलाएं मौजूद थीं.

पौधरोपण सप्ताह एक जुलाई से

गुमला. लायंस क्लब गुमला द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन जिला वन एक्टिविटी के अंतर्गत हरियाली है जीवन के तहत गुमला में विभिन्न कार्यक्रम कराया जायेगा. अभियान के तहत एक से छह जुलाई के बीच विशेष पौधरोपण सप्ताह आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए पीआरओ योगेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि यह सिर्फ पौधरोपण नहीं है. बल्कि एक हरा, स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य के लिए एक संकल्प है. पौधा लगाने से एक पेड़ का रूप लेगा. जिससे शुद्ध वायु और जल संरक्षण होगा. इसके अलावा तापमान नियंत्रण और जैव विविधता की रक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version