By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2025 10:23 PM
गुमला. सदर थाना क्षेत्र की कसीरा पंचायत अंतर्गत कोयंजारा गाजीटोली में रविवार की शाम करीब पांच बजे वज्रपात की चपेट में आने से दो किसानों महावीर गोप व जगत गोप की आधा दर्जन बकरियों की मौत हो गयी. पीड़ित किसानों ने बताया कि गांव की सुलेखा कुमारी व बिंदी कुमारी घर से लगभग आधा किमी दूरी पर बकरियों को चराने के लिए ले गयी थी. इस बीच अचानक से मौसम खराब हुआ और बारिश होने लगी. इसके बाद दोनों बच्ची भाग कर घर पहुंच गयी, जबकि करीब आधा दर्जन बकरियां बरगद के पेड़ के नीचे खड़ी हो गया. इस दौरान अचानक से वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. किसानों ने प्रखंड व जिला प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगायी है.
विभागवार शिकायतों का होगा निष्पादन
रायडीह. प्रखंड में प्रत्येक सोमवार को जन शिकायत दिवस का आयोजन होगा. इसमें विभागवार जन शिकायतों का निष्पादन होगा. बीडीओ प्रधान हंसदाक ने बताया कि ऐसा लगातार देखा जा रहा है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को प्रखंड स्तर से निष्पादन होने वाली शिकायतों को जिला स्तर में लेकर जाया जा रहा था, जिससे शिकायतकर्ता के साथ पदाधिकारियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. उपायुक्त के निर्देश सप्ताह के हर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय रायडीह में जन शिकायत दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रखंडवासी सोमवार को 11 बजे से एक बजे तक अपनी शिकायतों को रख सकते हैं. प्रखंड मुख्यालय में सभी शिकायतों के विभागवार निष्पादन के लिए लिपिक प्रखंड कार्यालय जगदीश कुमार भगत को जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है