डुमरी. जनता उवि नवाडीह की ओर से गुरुवार को चर्च हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच सम्मान सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन छात्र-छात्राओं को सम्मानित व नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि नवाडीह पल्ली पुरोहित फादर पिंगल कुजूर ने बाज पंछी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब तक आप कठिन परिश्रम नहीं करेंगे, तब तक ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. आपलोग भी बाज से कम नहीं हैं. मगर इसके लिए हमें आलस को छोड़ना पड़ेगा. साथ ही अधिक प्रयास करना होगा. अंत में उन्होंने कहा कि जो जैसा मेहनत किया, उसे उसी के हिसाब से परिणाम मिला है. मुख्यातिथि व विद्यालय परिवार की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जैकलिन कुजूर, नेहा कुमारी, रिंकी तिग्गा, यश उरांव, अर्चना कुमारी, दीपिका कुजूर, अजय नगेसिया, अणिमा मिंज, रिंकी एक्का, सुरभि कुमारी समेत अन्य छात्र छात्राओ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह का शुभारंभ छात्राओं ने मंगलाचरण गीत के साथ किया. संचालन सुषमा तिग्गा ने किया. मौके पर फादर ब्यातुस किंडो, फादर देवनीश तिर्की, विसेंट लकड़ा, जेम्स तिर्की, सुषमा एक्का, संतोष मिंज, ललित तिग्गा, रंजीत कुजूर, लिविन टोप्पो, अडेला कुजूर, सुषमा तिग्गा, पवन, संतोष मिंज आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें