गुमला के सभी प्रखंडों में लगेगा स्वास्थ्य मेला, इन बीमारियों की होगी निशुल्क जांच

मरीज को आवश्यकतानुसार दवा दी जायेगी. साथ ही परिवार नियोजन व पोषण से संबंधित मामलों तथा धूम्रपान व तंबाकू की रोकथाम के लिए उचित परामर्श दिया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2023 11:17 AM
an image

जिला स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी प्रखंडों में 15 व 18 सितंबर को प्रखंड स्वास्थ्य मेला लगायेगा. 15 सितंबर को आठ प्रखंडों व 18 सितंबर को चार प्रखंडों में मेला लगेगा. 15 को बसिया, भरनो, बिशुनपुर, डुमरी, घाघरा, पालकोट, सिसई व सदर प्रखंड गुमला तथा 18 सितंबर को चैनपुर, कामडारा, रायडीह व जारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेला लगाया जायेगा.

सदर प्रखंड गुमला ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला लगाया जायेगा. स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, मोतियाबिंद जांच, आंख, कान, गला, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा जांच, आरटीआइ/एसटीआइ/एड्स नियंत्रण, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया, फाइलेरिया, अंधापन बीपी, शुगर, कैंसर आदि की निशुल्क जांच की जायेगी. जांच के बाद मरीज को आवश्यकतानुसार दवा दी जायेगी. साथ ही परिवार नियोजन व पोषण से संबंधित मामलों तथा धूम्रपान व तंबाकू की रोकथाम के लिए उचित परामर्श दिया जायेगा.

सिविल सर्जन गुमला डॉ राजू कच्छप ने बताया कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी और गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को जनमानस तक पहुंचाना और लाभान्वित करना है.

उन्होंने बताया कि प्रखंडों मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि मेला में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने में सहयोग दें. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा व जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिनित आनंद ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में निशुल्क जांच करने के बाद दवा भी दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version