गुमला में दिल दहला देने वाला मामला, धान कूटने के दौरान मशीन में फंसा महिला का सिर, हुआ धड़ से अलग

गुमला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला धान कूटने वाले मशीन की चपेट में आ गई. जिससे महिला का सर धड़ से अलग हो गया है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

By Nutan kumari | March 17, 2023 1:16 PM
an image

Gumla News: गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला धान कूटने वाले मशीन की चपेट में आ गई. जिससे महिला का सर धड़ से अलग हो गया है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना घाघरा थाना को दी. जिसके बाद थानेदार अमित कुमार चौधरी व एसआई अभिषेक कुमार घटनास्थल पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के केंदटोली गांव की रहने वाली करीब 40 वर्षीय नैहरी देवी शुक्रवार को गांव के ही धान कूटने वाले मशीन को बुलाकर घर के बाहर धान कुटवा रही थी. इसी दौरान नैहरी का दुपट्टा मशीन के चक्की में फंस गया और नैहरी का सर धड़ से अलग हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना घाघरा थाना को दी. धान कुटने वाले ने बताया कि धान कुटना प्रारंभ हुआ ही था कि महिला मशीन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन व गांव में मातम का माहौल है.

इस मामले में थानेदार अमित कुमार चौधरी से पूछने पर उन्होंने बताया कि पति रामलाल भगत और पत्नी नैहरी दोनों ने धान कूटने के लिए मशीन भाड़े पर मंगाया था. दोनों मिलकर धान कूटवाना प्रारंभ किया ही था कि इसी दौरान नैहरी का दुपट्टा मशीन के चक्की में फंस गया और महिला पूरी तरह से मशीन की चपेट में आ गई. जिससे महिला का सर धड़ से अलग हो गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस पूरे मामले में यूडी केस दर्ज कर ली गई है.

Also Read: गिरिडीह में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ टास्क फोर्स की टीम ने मारा छापा, 3 ट्रैक्टर जब्त

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version