दो बच्चों की मां का अपहरण कर बंधक बना रखने की शिकायत की

दो बच्चों की मां का अपहरण कर बंधक बना रखने की शिकायत की

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2025 10:33 PM
an image

पति ने एसपी को आवेदन सौंप पत्नी को मुक्त कराने व अपहरण करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की है गुमला. भरनो प्रखंड के डोंबा अंबोवा गांव की दो बच्चों की मां का अपहरण करने व बंधक बना कर रखने का मामला सामने आया है. यह शिकायत महिला के पति परदेशी उरांव ने पुलिस से की है. इस संबंध में परदेशी उरांव ने गुमला एसपी को लिखित आवेदन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने अपनी पत्नी को मुक्त कराने व अपहरण करने वाले युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि महिला का अपहरण हुआ है या नहीं और उसे बंधक बनाया गया है या नहीं. यह पुलिसिया जांच का विषय है. ऐसे पुलिस की माने, तो महिला के गायब होने का सनहा दर्ज थाना में कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. इधर, परदेशी उरांव ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि उसकी पत्नी का नाम सरस्वती उरांव है. उसका एक 12 वर्ष का पुत्र व छह वर्ष की पुत्री है. लोहरदगा जिले के दुधनाथ उरांव के मोबाइल से उसकी पत्नी की बात होती थी. इस का फायदा उठा कर दुधनाथ ने सरस्वती उरांव का 28 जून 2025 को अपहरण कर लिया और बंधक बना कर रखे हुए है. जब से पत्नी गायब हुई है, उसका मोबाइल नंबर बंद है. जबकि दुधनाथ उरांव से संपर्क करने पर केस नहीं करने साथ ही मुझे व मेरी पत्नी को गोली मारने की भी धमकी दी है. परदेशी उरांव ने एसपी से मदद की गुहार लगायी है. इस मामले थानेदार कंचन प्रजापति ने बताया कि डोंबा अंबोवा गांव के परदेशी उरांव ने भरनो थाना में 18 जुलाई को अपनी पत्नी की गुमशुदगी का आवेदन दिया था. इसमें सनहा दर्ज किया गया है और उसकी पत्नी की खोजबीन की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version