Home झारखण्ड गुमला घर से बाइक लेकर निकल रहे हैं, तो हेलमेट जरूर पहनें

घर से बाइक लेकर निकल रहे हैं, तो हेलमेट जरूर पहनें

0
घर से बाइक लेकर निकल रहे हैं, तो हेलमेट जरूर पहनें

गुमला. अगर आप बाइक लेकर निकल रहे हैं, तो हेलमेट जरूर पहनें. क्योंकि पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया है. गुमला प्रशासन सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहन जांच का बड़ा अभियान शुरू किया है. जिले के कई स्थानों पर वाहन जांच अभियान चला दर्जनों वाहन जब्त किये गये. परंतु हेलमेट लेकर आने के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार मंगलवार को सिसई रोड गुमला स्थित करमडीपा चौक में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह व सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया. साथ ही सड़क पर यातायात नियमों के पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा दुर्घटना की आशंका से बचाव व सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान हिट एंड रन एवं गुड समेरिटन योजना की भी जानकारी दी गयी. चालकों को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के एक घंटे के भीतर) अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे सरकार की ओर से दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. इसके लिए अस्पताल में मदद करने वाले व्यक्ति का नाम दर्ज होना अनिवार्य है. हिट एंड रन के संबंध में बताया कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना में किसी मौत होने पर मृतक को सरकार द्वारा दो लाख रुपये व गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान है. भरनो. एसपी के निर्देश पर मंगलवार को थानेदार कंचन प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस ने एनएच 23 कुसुम्बाहा के पास वाहन जांच अभियान चलाया. इस निमित पुलिस ने बाइक चालकों का हेलमेट, गाड़ी के कागजात व चार पहिया वाहनों का सीट बेल्ट की जांच की. साथ ही वाहनों व बाइक चालकों की तलाशी ली. हेलमेट नहीं पहने चार बाइक चालकों का चालान काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version