अस्पताल परिसर में नहीं खड़ी होगी अनाधिकृत एंबुलेंस, दुकानें भी हटेंगी

एसडीओ, सीओ व थानेदार ने निरीक्षण कर पार्किंग समस्या की ली जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2025 11:17 PM
feature

गुमला. गुमला सदर अस्पताल परिसर में अनगिनत वाहनों के खड़ा रहने से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित होने का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद मामले में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने संज्ञान लिया है. उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में लगने वाली दुकानें व अनाधिकृत एंबुलेंस को हटाये जाने को लेकर एसडीओ राजीव नीरज, अंचल अधिकारी हरीश कुमार व थानेदार महेंद्र करमाली सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल परिसर में सड़क के किनारे लगने वाली दुकानों को हटाने को लेकर सख्त हिदायत दी. अधिकारियों ने कहा कि आम नागरिक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. साथ ही सड़क के किनारे दुकान लगने से आवागमन बाधित होती है. एसडीओ ने सदर अस्पताल परिसर में सड़क के किनारे लगने वाली एंबुलेंस की जानकारी भी ली. अस्पताल प्रबंधन ने बताया आठ एंबुलेंस सदर अस्पताल में कार्य करने के लिए अधिकृत हैं. जबकि कई एंबुलेंस अनाधिकृत रूप से सदर अस्पताल परिसर में खड़े रहते हैं. वहीं मरीजों से अधिक पैसे लेकर निजी अस्पतालों तक मरीजों को पहुंचाते हैं. सेकेंड हैंड वाहनों को खरीद कर एंबुलेंस बना लिया जाता है. सदर अस्पताल प्रबंधक को अस्पताल परिसर में दुकानों को नहीं लगाने व एंबुलेंस को सड़क पर खड़ा नहीं करने को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बताया कि अस्पताल परिसर में अनाधिकृत एंबुलेंस खड़ा करने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. वहीं बाइक चालकों को भी गलत तरीके से वाहन लगाने पर जुर्माना वसूला जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version