House Collapse in Palkot: गुमला के पालकोट में लगातार बारिश से घर ध्वस्त, 1 की मौत

House Collapse in Palkot: गुमला जिले में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कच्चे मकानों में रहने वाले लोग परेशान हैं. पालकोट में लगातार बारिश से कई लोगों के घर ध्वस्त हो गये. इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी है. जिन लोगों के मकान गिरे हैं, उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. बीडीओ सह अंचल अधिकारी ने कहा है कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है, वे मुआवजे के लिए आवेदन करें.

By Mithilesh Jha | July 26, 2025 3:26 PM
an image

House Collapse in Palkot: गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में लगातार बारिश से एक ग्रामीण का घर ध्वस्त हो गया. इसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया पंचायत के भुजी टोली गांव निवासी रोपना खड़िया (58) अपने घर में सोया था. तभी शनिवार सुबह लगभग 4 बजे तेज बारिश में मकान धवस्त हो गया और वह उसके नीचे दब गया.

ग्रामीणों ने रोपना खड़िया को मलबे से निकाला

सुबह ग्रामीणों के सहयोग से रोपना खड़िया को ध्वस्त हुए मकान के मलबे से निकाला गया. टेंगरिया पंचायत मुखिया कमला देवी ने पालकोट पुलिस को इसकी सूचना दी. पालकोट थाना के एएसआई प्रमोद कुमार सस्शत्र बल के साथ भुजी टोली गांव पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.

फिरू चीक बड़ाई का भी मकान हो गया ध्वस्त

आलावा टेंगरिया खास टोला के किशोर प्रसाद, अभिमन्यू प्रसाद और टेंगरिया गढ़ बगीचा टोली के फिरू चीक बड़ाईक का भी मकान धवस्त हो गया. इसमें एक बछड़ा घायल हो गया है. घर में रखे चावल, दाल व अन्य सामान को भारी नुकसान हुआ है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीडीओ बोले- मुआवजा के लिए करें आवेदन

फिरू चीक बड़ाईक ने बताया कि लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है. सभी लोग प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उधर, पालकोट बीडीओ सह सीओ बिजय उरांव ने कहा कि सभी लोग जिनका मकान, मवेशी और मकान में रखी सामग्री बारिश से नष्ट हुई है, अंचल में आवेदन दें. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मुआवजा का प्रवधान है. जांच के बाद उचित कदम उठाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

JJMP के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

खरसावां के दलाईकेला गांव में मची चीख-पुकार, नहाने गये 4 युवक नाले में डूबे

जमशेदपुर के पास कोवाली में बारिश से कच्चा मकान ढहा, 2 महिलाएं दबीं, बेटी की मौत, मां गंभीर

झारखंड में बारिश से सरायकेला-खरसावां की 5 नदियां उफान पर, संजय नदी का पुल डूबा, देखें PHOTOS

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version