गुमला. उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बुनियादी विकास समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा में डीडीसी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एनसी रजिस्ट्रेशन की प्रगति को और बेहतर करने, कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की नियमित पहचान करने तथा पोषण प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. शिक्षा क्षेत्र की समीक्षा में डीडीसी ने कहा कि जिन विद्यालयों में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था खराब स्थिति में है, वहां त्वरित मरम्मत कार्य कराना सुनिश्चित करें. कृषि क्षेत्र की समीक्षा में स्वॉयल हेल्थ कार्ड के वितरण कार्य में तेजी लाने और किसानों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने पर बल दिया गया. साथ ही अन्य चयनित इंडिकेटर पर जहां अपेक्षित सुधार नहीं देखा गया है. विभागीय समन्वय व क्षेत्रीय निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत पर बल दिया गया. डीडीसी ने अधिकारियों से कहा कि आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के तहत तय लक्ष्य समयबद्ध रूप से पूरा करें, ताकि जिले की रैंकिंग व जमीनी स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन सुनिश्चित की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें