मांगें पूरी नहीं होने पर 20 मई को आंदोलन छेड़ेंगे : मुरारी

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला की बैठक रविवार को कचहरी परिसर स्थित कार्यालय में मुरारी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

By DEEPAK | May 18, 2025 9:42 PM
an image

प्रतिनिधि, गुमला झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला की बैठक रविवार को कचहरी परिसर स्थित कार्यालय में मुरारी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य भर के अनुबंध, मानदेय, दैनिक मजदूरी, सेवा आधारित एवं संविदा कर्मी 20 मई 2025 को महाआंदोलन करेंगे. आंदोलन के दौरान राजधानी रांची से लेकर सभी जिला मुख्यालयों में जोरदार प्रदर्शन, धरना और घेराव किया जायेगा. महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव को भेजे जाने वाले ज्ञापन में 20 सूत्री मांग किया एवं राज्य के विभिन्न विभागों में वर्षों से कार्यरत हजारों कर्मचारी अब भी अस्थायी और शोषण पूर्ण स्थितियों में कार्य कर रहे हैं. न उन्हें न्यूनतम वेतन मिल रहा है न भविष्य की सुरक्षा. जिससे कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है. यदि सरकार 20 मई तक अनुबंध कर्मियों की मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तो यह आंदोलन व्यापक और निर्णायक रूप लेगा. कर्मचारी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. मौके पर भूषण कुमार, जितेंद्र महतो, ललन कुमार शाह, लोथे उरांव, सहदेव उरांव, अशोक कुमार पंडित, गंगा सागर ठाकुर, सीताराम साहू, सुधांशु भूषण मिश्रा, फुलझड़ी भगत, मनोरंजन कुमार, महेंद्र चौरसिया, अजय कुमार वर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version