सफल बनना है, तो समय का पाबंद बनें : एचएम

संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के प्रधानाध्यापक फादर नबोर मिंज ने कहा है कि अगर सफलता प्राप्त करनी है तो समय का पाबंद बनें.

By VIKASH NATH | July 27, 2025 11:35 PM
an image

: संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला में अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन ने की बैठक. स्कूल के वर्ग नौ, दस व 11वीं के छात्रों को परीक्षा की तैयारी की दी जानकारी. दोनों फोटो लगा दीजियेगा 27 गुम 49 में मंच पर फादर नबोर व अन्य लोग 27 गुम 50 में कार्यक्रम में छात्र व अभिभावक प्रतिनिधि, गुमला संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के प्रधानाध्यापक फादर नबोर मिंज ने कहा है कि अगर सफलता प्राप्त करनी है तो समय का पाबंद बनें. अभी से ही आप छात्रों को परीक्षा की तैयारी में लगनी होगी. इसमें अभिभावकों की भी भूमिका है. अपने बच्चों पर अभिभावक नजर रखें. उनकी पढ़ाई के बारे में छात्रों से बात करें. फादर नबोर स्कूल में अभिभावकों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. मौके पर स्कूल के वर्ग नौ, दस व 11वीं के छात्र भी उपस्थित थे. छात्रों के अभिभावकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. फादर नबोर ने छात्रों से कहा कि आप छात्र अभी जो मेहनत करेंगे. उसका फल रिजल्ट में देखने को मिलेगा. उन्होंने छात्रों से नशापान से दूर रहने व कम उम्र में बाइक नहीं चलाने की शिक्षा दी. फादर नबोर ने कहा कि नशापान आपका जीवन बर्बाद कर देगा. सफलता के लिए आपको अपने जीवन में अनुशासन लाना होगा. पत्रकार दुर्जय पासवान ने छात्रों से कहा कि आप पर आपके माता पिता की उम्मीद व विश्वास बंधी हुई है. इसलिए आप अपने जीवन में बेहतर करे. ताकि अभिभावकों की विश्वास व उम्मीद न टूटे. शिक्षक राकेश ओहदार ने कहा कि आप छात्र अपनी लिखावट पर विशेष ध्यान दें. मेरी अपील है. आप लिख कर पढ़ने व किसी विषय का अभ्यास करने का प्रयास करें. इससे आपकी स्मरण शक्ति मजबूत होगी. साथ ही आपकी लिखावट में भी सुधार होगा. शिक्षक ललित कुजूर ने परीक्षा की तैयारी में छात्रों के चैलेंज पर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही छात्रों से समय का सदुपयोग करने की अपील की. जिससे वे आने वाली परीक्षाओं में सफल हो सके. इससे पहले स्वागत भाषण शिक्षक आलोक मनोज कुजूर, धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर मंजुशा व मंच का संचालन आरती मिंज ने किया. कार्यक्रम को 12वीं कक्षा के छात्र प्रकाश खेस ने भी संबोधित किया. मौके पर फादर रंजीत, शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता मो श्मशाद सहित कई लोग थे. इस अवसर पर ओपन सेशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version