पालकोट. पालकोट प्रखंड की तापकारा पंचायत के आरसी प्राथमिक विद्यालय बरडीह में बच्चे जान जोखिम डाल कर पढ़ाई कर रहे हैं. विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में है, जो कभी भी टूट कर गिर सकता है. छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. दीवार में भी दरारें पड़ गयी हैं. विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों ने बताया कि डर-डर कर पढ़ाई करते हैं. एचएम सुधीर कुल्लू ने बताया कि आरसी प्राथमिक विद्यालय बरडीह कक्षा एक से चौथी तक हैं, जहां 40 बच्चे पढ़ाई करते हैं. स्कूल में इकलौता शिक्षक हूं. विद्यालय भवन लगभग 40 वर्षों का पुराना खपड़ैल भवन है. अब जर्जर स्थिति में है. इसके अलावा यह विद्यालय भवन मतदान केंद्र भी है. विद्यालय में एक खेल मैदान है. विद्यालय में चहारदीवारी की आवश्यकता है. पेयजल की भी उचित व्यवस्था नहीं है. आरसी प्राथमिक विद्यालय बरडीह में नये भवन के अलावा शिक्षा विभाग की ओर से मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी जरूरी है.
संबंधित खबर
और खबरें