जर्जर भवन में जान जोखिम में डाल पढ़ने को विवश हैं 40 बच्चे

तापकारा पंचायत के आरसी प्रावि बरडीह का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2025 10:57 PM
an image

पालकोट. पालकोट प्रखंड की तापकारा पंचायत के आरसी प्राथमिक विद्यालय बरडीह में बच्चे जान जोखिम डाल कर पढ़ाई कर रहे हैं. विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में है, जो कभी भी टूट कर गिर सकता है. छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. दीवार में भी दरारें पड़ गयी हैं. विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों ने बताया कि डर-डर कर पढ़ाई करते हैं. एचएम सुधीर कुल्लू ने बताया कि आरसी प्राथमिक विद्यालय बरडीह कक्षा एक से चौथी तक हैं, जहां 40 बच्चे पढ़ाई करते हैं. स्कूल में इकलौता शिक्षक हूं. विद्यालय भवन लगभग 40 वर्षों का पुराना खपड़ैल भवन है. अब जर्जर स्थिति में है. इसके अलावा यह विद्यालय भवन मतदान केंद्र भी है. विद्यालय में एक खेल मैदान है. विद्यालय में चहारदीवारी की आवश्यकता है. पेयजल की भी उचित व्यवस्था नहीं है. आरसी प्राथमिक विद्यालय बरडीह में नये भवन के अलावा शिक्षा विभाग की ओर से मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी जरूरी है.

निराला हॉस्पिटल में शिविर आज

गुमला. जन विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निराला हॉस्पिटल लोहरदगा रोड कुम्हारटोली गुमला में तीन अगस्त को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. शिविर में नेत्र सर्जन डॉक्टर एस कुमार, डॉक्टर आर कुमार जेनिथ व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलू कुमारी द्वारा मरीजों की आंखों की जांच व लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version