ससुराल वालों पर लगाया मारपीट करने का आरोप

ससुराल वालों पर लगाया मारपीट करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2025 10:34 PM
an image

कामडारा. थाना क्षेत्र के गरई गांव निवासी लखन लाल नाग ने अपनी ससुराल वालों के विरुद्ध मारपीट करने व पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए कामडारा थाना में आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2015 में मेरी शादी खूंटी जिले के गांव दरला के एक युवती से हुई है. शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था. उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन इस बीच कुछ दिनों से उसकी पत्नी का व्यवहार व रहन-सहन भी बदलने लगा. छोटे-छोटे झगड़े पर वह अपने मायके वालों को बुला कर मेरे साथ मारपीट करवाती थी. वहीं मोबाइल पर दूसरे अन्य युवकों से बातचीत व अश्लील चैटिंग करती थी. इसका विरोध करने पर दो दिन पूर्व उसने अपने मायके वालों को फोन कर बुलाया. तीन गाड़ियों में पत्नी के मायके वाले सवार होकर आये और उसके बाद मेरे पिता राधेश्याम नाग व मुझे मारपीट करते हुए गाड़ी में जबरन उठा कर खूंटी जिले के गांव दरला ले गये और वहां पर ले जाकर मारपीट की. इसके बाद मोबाइल भी छीन कर रख लिया गया. इस निमित्त उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है.

निर्मल महतो का शहादत दिवस आठ को

गुमला. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा गुमला जिला समिति द्वारा शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस आठ अगस्त को सिसई पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर में गोष्ठी सह जतरा का आयोजन 11 बजे से होगा. यह जानकारी महासचिव जोसेफ आभास मिंज ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version