गुमला : गुमला शहर के विज्ञान भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये क्वारेंटाइन केंद्र से दो दिन पहले 15 लोग भाग गये थे. ये लोग दूसरे राज्य गये थे. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन में रखा था. परंतु यहां खाने पीने की व्यवस्था नहीं रहने कारण सभी 15 लोग भाग गये थे. इस समाचार को प्रभात खबर ने प्रकाशित किया और प्रशासन को इससे अवगत कराया. समाचार छपने के बाद गुमला प्रशासन हरकत में आयी. इसके बाद प्रशासन क्वारेंटाइन से भागे सभी लोगों की तलाश शुरू की. गुरुवार व शुक्रवार को प्रशासन ने 10 लोगों को खोज निकला और उन्हें उनके घर से पकड़ा. इसके बाद गुमला पुलिस की पहल पर सभी 10 लोगों को क्वारेंटाइन में लाकर रखा गया. कई ऐसे मजदूर हैं जो घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में रहते हैं. क्वारेंटाइन से भागने के बाद मजदूर 15 से 20 किमी पैदल चलकर अपने घर पहुंचे थे. परंतु प्रशासन ने 10 लोगों को पकड़ लिया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पांच लोगों अभी भी क्वारेंटाइन से फरार हैं. जिनकी प्रशासन तलाश कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें