गुमला. गुमला जिले में लगातार हो रही बारिश से कुआं, नदी और तालाबों पूरा भर गये हैं. बीते पांच महीनों जनवरी से मई के दौरान जिले में डूबने की घटनाओं में अब तक 48 लोगों की जान जा चुकी हैं. मृतकों में पुरुष, महिलाएं, किशोर, युवतियां और स्कूली बच्चे तक शामिल हैं. जिले के हर हिस्से में तालाब, नदियां और कुएं लबालब भर चुके हैं. नदियां उफान पर हैं और गड्ढों में भी पानी भरा हुआ है, जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं. गुमला सदर अस्पताल से प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से मई तक डूबने से मौत के 48 मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि जून और जुलाई (15 जुलाई तक) के आंकड़े अभी सामने नहीं आये हैं. डॉक्टर अनुपम किशोर (डीएस, गुमला सदर अस्पताल) ने बताया कि इन डेढ़ महीनों का आंकड़ा आने के बाद मौतों की संख्या और बढ़ सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें